दिल्ली :  तिलक नगर में 88 लोगों के अकाउंट हुए खाली, जांच में जुटी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  

बढ़ते डिजिटलाइजेशन के दौर में अनेकों गड़बड़ीयों की खबरें आम है लेकिन  दिल्ली वेस्ट के तिलक नगर थाने से  एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है। इस इलाके के 88 लोगों की शिकायत है कि न तो उन्होंने कहीं ATM कार्ड इस्तेमाल किया और न ही किसी को भी OTP नंबर बताया लेकिन फिर भी उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हैं।

खबरों के अनुसार इस अपराध में पिछले 10 दिन के अन्दर एक ही थाने में करीब 88 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस की साइबर सेल दिन-रात इस अपराधी या गैंग की तलाश कर रही है।


क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका एटीएम कार्ड उनके पास था। कार्ड से कहीं कोई लेन-देन नहीं किया, कोई अनजानी कॉल नहीं आई और न किसी को ओटीपी बताया बावजूद इसके उनके अकाउंट से रुपये निकाल लिए गए। थाने में दर्ज रिकार्ड के अनुसार 88 लोगों के खाते से करीब 19 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं और ठगी का पता तब चलता है जब बैंक से मैसेज आता है।

आपको बता दें कि ये सभी घटनाएं अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड धारकों के साथ हुई हैं पुलिस भी हैरान है कि अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिए जा रहा है। गौरतलब रहे कि दो दिन पहले इसी तरह की ठगी के मामले में मेरठ पुलिस ने दिल्ली में पटलू गैंग के होने का दावा किया था।

75 हजार रुपये तक की निकाली रकम

जानकारों के अनुसार 88 लोगों में आधा दर्जन से अधिक ऐसे लोग हैं, जिनके अकाउंट से 50 हजार की रकम निकाली गई जबकि तीन-चार लोग ऐसे हैं, जिनके अकाउंट से 75-75 हजार रुपये निकाल लिए गए। कुछ ऐसे भी पीड़ित हैं जिनकी रकम 50 हजार से 75 हजार के बीच निकली है। सबसे ज्यादा तादाद उन बैंक अकाउंट होल्डरों की है, जिनके 15 से 50 हजार के बीच निकाले गए हैं।


घटना कई लेकिन तरीका एक

गौरतलब है कि 88 अलग-अलग लोगों के साथ हुई इस ठगी में एक चीज एक जैसी है कि ठगने का तरीका एक जैसा ही है। सबके पास अपना कार्ड मौजूद था। किसी ने भी कार्ड से कोई लेन-देन नहीं किया। कहीं कोई ओटीपी और पिन नम्बर नहीं बताया। किसी दूसरे से कार्ड की जानकारी भी साझा नहीं की। लेकिन इसके बाद भी किसी के कम तो किसी के ज्यादा रुपये अकाउंट से निकल गए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)