ऑड-ईवन पर चर्चा के लिए दिल्ली के परिवहन मंत्री ने बुलाई बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राष्ट्रीय राजधानी में चार से 15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन योजना लागू करने के लिए सोमवार को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों और हितधारकों की बैठक बुलाई है। गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया, “ऑड-ईवन पर चर्चा के लिए सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ आज बैठक बुलाई है। ऑड-ईवन लागू करने से जुड़े सभी मुद्दे, जिसमें महिलाओं को छूट दी जानी चाहिए या नहीं, इस पर भी चर्चा की जाएगी”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए 13 सितंबर को सात-सूत्रीय कार्य योजना की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने ऑड-इवन योजना को फिर से शुरू करने की बात कही थी। इसके तहत वाहनों को उनके पंजीकरण नंबर के अनुसार ऑड-ईवन (सम-विषम) के आधार पर सड़कों पर उतरने की इजाजत होगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)