ऑफिस ऑफिस के सेट पर, असावरी जोशी सभी प्रैंक का प्रमुख लक्ष्य होती थीं

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकप्रिय सिटकॉम ‘ऑफिस ऑफिस’ टेलीविजन पर वापस आ गया है, और इस शो में उषा जी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री असावरी जोशी ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि उनके सह-कलाकार किस तरह से सेट पर उनका प्रैंक बनाते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने अनुभवी सह-कलाकार पंकज कपूर से कैसे उन्होंने कई चीजें सीखीं।

कपूर, मुसद्दी लाल त्रिपाठी नाम के एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक की भूमिका निभाते हैं और यह सदाबहार शो उनके संघर्षों को व्यंग्यात्मक तरीके से दर्शाता है।


उन्होंने याद किया, “सेट पर सबसे ज्यादा शरारती एक संजय मिश्रा थे। वह हर दिन मुझ पर प्रैंक खेला करते थे। मैं हमेशा सभी प्रैंक का मुख्य लक्ष्य होती थी और एक दिन सभी ने मुझ पर प्रैंक खेलने का फैसला किया, जब हम पढ़ने के सत्र के बीच में थे।”

“उन्होंने मुझे सत्र के बीच में चिल्लाकर कहा कि मेरी कुर्सी के नीचे चूहा था!”

असावरी ने यह भी कहा कि उन्हें सेट पर “प्रोडक्शन का इकलौता दामाद” (प्रोडक्शन के लोगों का एकमात्र दामाद) कहा जाता था।


“कलाकारों में एकमात्र महिला होने के नाते, सभी पुरुष मेरी खिंचाई करते थे और मुझे ‘प्रोडक्शन का इकलौते दामाद’ कहते थे, क्योंकि मेरे पास सभी सुविधाएं थीं – जैसे कि एक व्यक्तिगत कमरा और एक व्यक्तिगत स्टाइलिस्ट – एक लाड़ला बेटा जैसा -इन-लॉ। जबकि संजय, मनोज (पाहवा) और हेमंत (पांडे) उस गैंग का हिस्सा थे, जो मुझ पर प्रैंक करते थे। वे वास्तव में मेरे अच्छे दोस्त भी बन गए। देवेन (भोजानी) सेट पर काफी शांत थे और अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार थे। मुझे लगता है कि हम सभी ने पंकज जी से सबसे अधिक सीखा है, और ‘ऑफिस ऑफिस’ की पूरी यात्रा के दौरान, मैंने काम के प्रति उनके असीम समर्पण को देखा।”

यह शो वर्तमान में सोनी सब पर फिर से चल रहा है। शो को वापस लाने के निर्णय को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कई पुराने लोकप्रिय टीवी शो का लॉकडाउन के दौरान फिर से प्रसारण हो रहा है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)