ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

  • Follow Newsd Hindi On  
ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

मुंबई | हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं।

उन्होंने कहा, “मैं अपने टीम के साथियों का धन्यवाद करता हूं। मुझे नहीं पता था कि मैं बड़ौदा से आऊंगा और सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल पाऊंगा। मैं अपने परिवार, कोच, टीम के साथियों और सबसे ज्यादा अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”


इरफान ने 2004 में पाकिस्तान दौरे से सुर्खियां बटोरी थीं। वह भारत की कई अहम जीतों का हिस्सा रहे, जिसमें 2007 टी-20 विश्व कप शामिल है।

वह टेस्ट में भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 2006 में कराची टेस्ट में पहले ही ओवर में हैट्रिक ली थी।

पठान को भारत के दिग्गज हरफनमौ लाखिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में खेला था। वनडे और टी-20 में वह भारतीय टीम में आखिरी बार 2012 में शामिल किए गए थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)