ऑनलाइन उत्पीड़न पर सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ तेदेपा महिला नेता का प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

राजामुंदरी (आंध्र प्रदेश), 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश की पूर्व विधायक और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की पोलित ब्यूरो सदस्य वांगलपुडी अनीता ने ऑनलाइन उत्पीड़न को लेकर अपनी शिकायतों पर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

अनीता ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित दिशा पुलिस का क्या उपयोग है, जब वे मेरी शिकायतों पर कार्रवाई ही नहीं कर रहे हैं।


अनीता ने सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के नेतृत्व वाली जगन मोहन रेड्डी सरकार पर सोशल मीडिया पर अपने बारे में आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने, यानी पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। महिलाओं के एक समूह के साथ विरोध कर रहीं अनीता ने सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ नारे भी लगाए।

उनकी ही पार्टी की सदस्य और राजमुंदरी की विधायक आदिरेड्डी भवानी श्रीनिवास ने भी अनीता के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने अनीता के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट किए जाने की निंदा की।

–आईएएनएस


एसडीजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)