.और ऐसे ज्वेरेव ने टेनिस रैकेट तोड़कर प्रशंसक को दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

शंघाई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से मिली हार से निराश जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपना टेनिस रैकेट तोड़कर प्रशंसकों को तोहफे में दिया। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जोकोविक ने ज्वेरेव को सेमीफाइनल मैच में 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में कदम रखा।

ज्वेरेव को पहले सेट में जोकोविक से 6-2 से हार मिली थी। इसके बाद, दूसरे सेट में जर्मनी के खिलाड़ी जोकोविक से 3-1 से पीछे चल रहे थे, जब उन्होंने गुस्से में अपना रैकेट जमीन पर पटकने के बाद उस पर पैर मारते हुए उसे उठाया और मैच देखने आए दर्शकों के बीच उछाल दिया।


कई दर्शकों ने उत्साह से उठकर इस रैकेट को थामने की कोशिश की और एक प्रशंसक के हाथ ज्वेरेव का यह तोहफा लग गया। इसके बाद, दूसरे सेट में भी जर्मनी के खिलाड़ी को 6-1 से हार का सामना करना पड़ा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)