औरंगाबाद में मुस्लिम वेटर के साथ मारपीट के आरोप में 4 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 औरंगाबाद, 22 जुलाई (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार को एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट करने के आरोप में करीब चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

  जांच अधिकारी मधुकर सावंत ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, इमरान इस्माइल पटेल(27) जो मुजफ्फरनगर इलाके में एक भोजनालय में काम करता है, वह शुक्रवार की आधी रात को मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी उसे हुडको चौक पर कुछ लोगों ने रोक लिया।


उन्होंने उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छिन ली और उसका नाम, वह कहां जा रहा है यह पूछते हुए उसके साथ गाली गलौच की। उन लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की। उनमें से एक ने उसके सिर पर एक पत्थर उठाकर उसे धमकाते हुए ‘जय श्री राम’ कहने का आदेश दिया, जिसके बाद डरे हुए पटेल ने जोर-जोर से तीन बार ‘जय श्री राम’ कहा ।

शोर सुनकर कुछ स्थानीय निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए। जिनमें से एक गणेश मंडपवाले ने पटेल को हिंसक समूह के चंगुल से बचाया और उसकी मोटरसाइकिल की चाबी भी वापस दिलाई।

इसके बाद पटेल ने बेगमपुरा स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। रविवार को पुलिस ने अपराधी जी. वी सोनावाने को गिरफ्तार किया। उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। सोमवार सुबह कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया ।


हालांकि औरंगाबाद पुलिस ने इस घटना को दबाने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि यह एक सांप्रदायिक घटना नहीं थी और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)