ऑस्कर-2019 में ‘ग्रीन बुक’ को मिले सर्वाधिक 4 पुरस्कार

  • Follow Newsd Hindi On  

 लॉस एंजेलिस, 25 फरवरी (आईएएनएस)| दुनियाभर में फिल्मों और मनोरंजन उद्योग से जुड़े प्रतिभाशाली लोगों को ऑस्कर-2019 से सम्मानित किया गया। इस दौरान कई लोगों को पहली बार ऑस्कर मिला तो कई लोगों का इंतजार और लंबा हो गया।

  भारत में बनी डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड : एंड ऑफ साइलेंस’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का पुरस्कार मिला। ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, ऑस्कर 2019 का सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का पुरस्कार ‘ग्रीन बुक’ को मिला। इस बार रिकॉर्ड सात अश्वेत महिलाओं व पुरुषों को यह पुरस्कार मिला।


भारतवंशी कलाकार फ्रेडी मरकरी के जीवन पर आधारित ‘बोहेमीन राप्सोडी’ को चार पुरस्कार मिले, वहीं भारत में बनी डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड : एंड ऑफ साइलेंस’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का पुरस्कार मिला। इसके सह निर्माता भारतीय निर्माता गुनीत मोंगा हैं।

91वें अकादमी पुरस्कारों में सबसे आगे ‘बोहेमीन राप्सोडी’ रही जो अपने साथ सर्वश्रेष्ठ कलाकार, फिल्म संपादन, साउंड मिक्सिंग और साउंड एडीटिंग श्रेणियों में चार पुरस्कार लेकर गई।

इसके अतिरिक्त मैक्सिकन फिल्म ‘रोमा’, एक अफ्रीकी सुपर हीरो पर आधारित ‘मार्वल स्टूडियोज’ की ‘ब्लैक पैंथर’ और सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने वाली ‘ग्रीन बुक’ ने तीन-तीन पुरस्कार अपने नाम किए। ‘ग्रीन बुक’ को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर, ऑरीजिनल स्क्रीनप्ले और सहायक कलाकार में ऑस्कर मिला।


विदेशी भाषा की श्रेणी में ऑस्कर ‘रोमा’ के लिए निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी में अल्फॉन्सो क्यूरॉन को मिला, वहीं आश्चर्यजनक रूप से ‘ब्लैक पैंथर’ को प्रोडक्शन डिजायन, कॉस्ट्यूम डिजायन और ऑरीजिनल स्कोर में पुरस्कार जीता।

रुथ ई. कार्टर ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी बनीं। ‘ब्लैक पैंथर’ में एफ्रो-फ्यूचरिस्टिक परिधानों के कारण रुथ को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजायन के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला। ‘ब्लैक पेंथर’ को ऑरीजिनल स्कोर और प्रोडक्शन डिजायन के लिए भी पुरस्कार मिला।

कार्टर की साथी बीचलर को ‘ब्लैक पेंथर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजायन का पुरस्कार मिला। वे इस श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली पहली अश्वेत बनीं।

रेजीना किंग ने अपना पहला ऑस्कर पुरस्कार जीता। उन्हें ‘इफ बीले स्ट्रीट कुड टाक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। वहीं स्पाइक ली को पहली बार ‘ब्लैकक्लेंसमैन’ के लिए सहायक लेखक का ऑस्कर मिला और महरशाला अली को ‘ग्रीन बुक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला।

सोनी पिक्चर्स की ‘स्पाइड-मैन : इनटू द स्पाइर-वर्स’ को सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर मिला।

भारत में ‘स्टार मूवीज’ पर प्रसारित हुए कार्यक्रम को रॉक बैंड ‘क्वीन’ ने एडम लैंबार्ट के साथ 30 वर्षो के बाद होस्ट की अनुपस्थिति में शुरू किया।

ओलीविया कॉलमैन को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित ‘द फेवरिट’ में क्वीन एने का किरदार निभाने के लिए मुख्य भूमिका की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। गायिका-अभिनेत्री लेडी गागा को ‘ए स्टार इज बॉर्न’ में उनके गीत ‘शैलो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वास्तविक गीत श्रेणी में उनका पहला ऑस्कर मिला।

डोमी शी की ‘बाओ’ को सर्वश्रेष्ठ लघु एनीमेटेड श्रेणी, ‘स्किन’ को सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट और ‘फर्स्टमैन’ को विजुअल प्रभाव के लिए पुरस्कार मिले।

केट बिस्को और पैट्रीसिया डेहैनी को ‘वाइस’ में मेक-अप और हेयर स्टाइलिंग के लिए और रायका जेहताब्ची और मेलिसा बेर्टन की ‘पीरियड : एंड ऑफ साइलेंस’ को सर्वश्रेष्ठ लघु डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में पुरस्कार मिला।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)