ऑस्कर विजेता पटकथा लेखक विलियम गोल्डमैन नहीं रहे

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 17 नवंबर (आईएएनएस)| ‘बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड’ और ‘ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले ऑस्कर-विजेता पटकथा लेखक विलियम गोल्डमैन का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

वेबसाइट हॉलीवुडरिपोर्टर के मुताबिक, वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया कि गोल्डमैन का शुक्रवार को मैनहट्टन में निधन हो गया।


वह उपन्यासकार भी थे और उन्होंने मैराथन मैन (1976) मैजिक (1978) और सर्वाधिक पसंद की गई द प्रिंसेस ब्राइड (1987) की पटकथा लिखी थी।

उनकी बेटी जेनी गोल्डमैन ने समाचार पत्र से कहा कि उनका निधन निमोनिया और कैंसर से जूझते हुए हुआ।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)