Coronavirs Effect: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में दर्शकों की एंट्री पर बैन, बंद दरवाजों में खेले जाएंगे मैच

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirs Effect: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में दर्शकों की एंट्री पर बैन, बंद दरवाजों में खेले जाएंगे मैच

Coronavirs Effect: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कोरोना वायरस  के चलते शुक्रवार (13 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच को बिना दर्शकों के कराने का फैसला किया है। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड खेला जाना है। इसके अलावा इसके बाकी दो मैच भी बिना दर्शकों के आयोजित किए जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दूसरा मैच भी इसी मैदान पर 15 मार्च को खेला जाएगा। जबकि तीसरा मुकाबला 20 मार्च को होबार्ट के बेलिरिव ओवल मैदान पर खेला जाना है।

खबरों के मुताबिक, इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने कहना है  कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से लोगों को बचाने का यह सही कदम है। 


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कहा है कि  जिन दर्शकों ने इस मैच को देखने के लिए टिकट खरीदे थे। उनके पैसे वापस किए जाएंगे। मीडिया को मैच कवर करने की इजाजत होगी  लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखने के इंतजाम किए जाएंगे।

इसके अलावा गुरुवार को बारिश के चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना वाला पहला वनडे मैच को स्थगित हो गया था। यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा था। हालांकि इस सीरिज का  दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा। वही, तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना है। 

खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है  कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते बाकी दो मैच बंद दरवाजों में  खेले जाएंगे। 


 कोरोना वायरस का  ग्रहण इस महीने शुरू होने वाले आईपीएल टी-20 लीग पर भी मंडरा रहा है। इस संबंध में कई राज्य ने मांग की है कि इस आईपीएल को टाला जाए। भारत सरकार ने विदेशी लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। ऐसे में विदेशी क्रिकेटरों को भारत आने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस साल का पहला मैच 29 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है।


Ind vs SA 1st ODI: धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विजयी शुरुआत चाहेगा भारत, कब-कहां-कैसे देखें पहला वनडे मैच

Coronavirus Effect: कटहल और दाल से भी सस्सा हुआ चिकन 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)