ऑस्ट्रेलिया: जंगल में भीषण आग, 2 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 9 नवंबर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में स्थित एक जंगल में भीषण आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और सात अन्यों के लापता होने की खबर मिली है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

स्टेट प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिकेलियन ने मीडिया से इस बारे में बात की जिनके हवाले से सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया, “मृतक व्यक्तियों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाए हैं।”


देश के पूर्वी तट में शुक्रवार की दोपहर से लगी इस भयंकर आग ने 100 से अधिक घरों को भी क्षति पहुंचाई है।

यह आग फायर सीजन की वजह से लगी है यानि कि यह एक निश्चित समय और स्थिति है जिस दौरान जंगलों में आग लगने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यह एक पर्यावरणीय कारक है जिसके लिए उच्च तापमान, आद्रताओं में कमी और तेज हवाएं जैसी चीजें जिम्मेदार है।

ऑस्ट्रेलिया में यह फायर सीजन भिन्न इलाके और वहां मौसम की स्थिति पर आधारित होता है, हालांकि सामान्यत: गर्मियों दौरान ऐसा अधिक होता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)