ऑस्ट्रेलिया में कोविड टीकाकरण शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

कैनबरा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन कोरोनोवायरस वैक्सीन लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई लोगों में से एक बन गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मॉरिसन ने रविवार की सुबह मुख्य चिकित्सा अधिकारी पॉल केली और एजिड केयर रेसिडेंट के छोटे से समूह और स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ फाइजर कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।


एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक 84 वर्षीय द्वितीय विश्व युद्ध की सर्वाइवर जेन मैलिसीक वैक्सीन प्राप्त करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई हैं।

मॉरिसन ने कहा, कल हमारा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो रहा है, इसलिए आज कर्टेन रेजर के तौर पर हम यहां कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख कर रहे हैं, यह सुरक्षित है, यह महत्वपूर्ण है, और हमें उन लोगों के साथ शुरू करना होगा जो सबसे कमजोर हैं और फ्रंटलाइन पर हैं।

इससे पहले रविवार को, स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि टीकाकरण में विश्वास पैदा करने के लिए नेताओं का जल्द टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीस को कुछ दिनों के भीतर टीके लगेंगे।


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार दोपहर तक, ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के 28,920 मामले सामने आ चुके थे।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)