ऑटो जीएसटी पर राज्यों के संपर्क में वित्त मंत्रालय : गडकरी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि केंद्र राज्य सरकारों के संपर्क में है और इस पर निर्णय लेगा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जीएसटी दर को घटाया जाए या नहीं। जीएसटी दर को कम करने का अंतिम निर्णय हालांकि जीएसटी परिषद ही ले सकती है।

सड़क परिवहन मंत्री के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय कई राज्य सरकारों के संपर्क में है और जीएसटी परिषद के जरिए दर को कम किया जा सकता है।


मंत्री ने होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के एक्टिवा के बीएस6 प्रकार के लांच समारोह में कहा, “मुझे विश्वास है कि वित्त मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ चर्चा कर रहा है और अगर यह संभव हुआ तो, वे जीएसटी दर कटौती के संबंध में निर्णय लेंगे।”

खपत में भारी गिरावट से जूझ रहे भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने जीएसटी दर को घटाकर 28 से 18 प्रतिशत करने की मांग की है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)