BJP सांसद बोले- ऑटो सेक्टर में मंदी होती तो इतना ट्रैफिक जाम क्यों है? यह देश को बदनाम करने की कोशिश

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP सांसद बोले- ऑटो सेक्टर में मंदी होती तो इतना ट्रैफिक जाम क्यों है? यह देश को बदनाम करने की कोशिश

संसद के शीतकालीन सत्र में आर्थिक मंदी और जीडीपी जैसे मुद्दों पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेर रहा है। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बीजेपी सांसद सरकार का बचाव करते नज़र आ रहे हैं। लोकसभा में गुरुवार को बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) को लेकर विपक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि देश को बदनाम करने के लिए ऑटो सेक्टर में मंदी और बिक्री कम होने की बातें की जा रही हैं। इस पर उन्होंने उल्टा सवाल भी दाग दिया कि अगर ऑटो सेक्टर में मंदी है तो एक-एक घर में कई गाड़ियां और सड़क पर जाम क्यों है?

वीरेंद्र सिंह मस्त ने ‘विभिन्न कारणों से फसल को हुई क्षति और इसका किसानों पर प्रभाव’ पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की है। बता दें कि उनके इस बयान की विपक्ष द्वारा जमकर आलोचना की जा रही है।


महंगे प्याज पर कही ये बात

आर्थिक मंदी पर बयान देते हुए वीरेंद्र सिंह मस्त ने यह भी कहा, “प्याज को महंगे होने की बात की जा रही है, लेकिन चलिए मैं अपने संसदीय क्षेत्र (बलिया) के मोहमदाबाद में 25 रुपए किलोग्राम की दर एक ट्रक प्याज दिलवाता हूं।” उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी का माहौल खड़ा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ऑटो क्षेत्र में खरीद में कमी आई है। यह देश को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।

बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि लोग जीडीपी की बातें करते हैं, लेकिन लेकिन ग्रामीण अर्थव्यवस्था इस पैमाने से तय नहीं हो सकती है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत है, क्योंकि यह श्रम आधारित है और यहां बचत की परंपरा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज गांवों और कस्बों में जाकर देखा जा सकता है कि लोग बड़े पैमाने पर पैसे जमा करा रहे हैं। सिंह ने कहा कि गावों को ध्यान में रखकर ही नीतियां बननी चाहिए।


प्याज पर निर्मला सीतारमण के बयान से भड़के लोग, सोशल मीडिया पर हो रही खिंचाई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)