ऑयल मील का निर्यात 16 फीसदी घटा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश से ऑयल मील (खली) का निर्यात बीते महीने नवंबर में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16 फीसदी घट गया। सॉल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2018 में खली का कुल निर्यात 3,11,739 टन टन रहा, जबकि नवंबर 2017 में भारत ने 3,69,522 टन खली का निर्यात किया था। हालांकि इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान खली के निर्यात में पिछले वर्ष के मुकाबले 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।

चालू वित्त वर्ष के शुरुआती आठ महीनों में खली का कुल निर्यात 20,43,282 टन रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल से नवंबर के दौरान खली का कुल निर्यात 18,55,558 टन हुआ था। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती आठ महीनों में सरसों खली का निर्यात 7,45,901 टन हुआ, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 3,92,463 टन के मुकाबले तकरीबन दोगुना है। भारत से दक्षिण कोरिया, वियतनाम और थाईलैंड को सरसों खली के निर्यात में इजाफा हुआ है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)