Ayesha Suicide Case: हंसते -हंसते मौत को गले लगाने वाली आयशा की कहानी का सच आया सामने

  • Follow Newsd Hindi On  

Ayesha Suicide Case: 25 फरवरी को आयशा मकरानी (Ayesha Makrani)  ने अहमदाबाद में साबरमती नदी (Sabarmati River) में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) पर अपना आखिरी वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने कहा कि वो अपने पति को आजाद कर रही हैं और हंसते-हंसते मौत को गले लगा लिया। वीडियो की शुरुआत में हंसती हुई आयशा (Ayesha) को लोगों ने देखा लेकिन आखिरी में उसके मौत को गले लगाने के फैसले को जानकर हर किसी की रूह कांप गई।

बीते शनिवार अहमदाबाद की आयशा बानो ने साबरमती नदी (Sabarmati Riverfront) में कूदकर अपनी जान दे दी थी। अब इस मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। आयशा के वकील जफर पठान ने बताया कि आरिफ का पति उसी के सामने अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता था।


पति गर्लफ्रेड से वीडियो कॉल पर बात करता था

आयशा के वकील ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है। जफर पठान ने बताया कि आरिफ की गर्लफ्रेंड राजस्थान की ही रहने वाली थी और आरिफ आयशा के सामने ही अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करता था और उस पर पैसे भी लुटाता था। यही वजह थी कि वो आयशा के पिता से पैसों की मांग करता था।

डिप्रेशन में होने की वजह से बच्चा खोया

इसके अलावा वकील ने बताया कि आरिफ एक बार आयशा को अहमदाबाद छोड़ गया था, उस समय आयशा गर्भवती थी। परिवार का आरोप है कि आरिफ ने कहा था कि आप मुझे डेढ़ लाख रुपये दे दें तो मैं आयशा को अपने साथ वापस ले जाऊंगा। गर्भवती होने के दौरान आरिफ का ऐसा रवैया देखकर आयशा डिप्रेशन में आ गई थी।

वकील ने बताया कि उस दौरान आयशा को भयंकर ब्लीडिंग होने लगी, डॉक्टर ने सर्जरी के लिए बोला लेकिन बच्चे को नहीं बचा सके। आयशा के परिवार वालों का कहना है कि इस सबके बाद भी आरिफ और उसके घर वालों पर कोई असर नहीं पड़ा और वो लगातार पैसों की मांग करते रहे।


पिता ने न्याय की माग की

आयशा के पिता लियाकत अली ने कहा कि आयशा के गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए। लियाकत अली ने कहा कि मेरी बेटी आयशा हंसमुख थी, लेकिन शादी के दो महीने बाद से ही वो परेशान रहने लगी थी। पिता ने बताया कि एक बार उसके ससुराल वालों ने उसे तीन दिन तक खाना नहीं दिया था।

पाली से गिरफ्तार हुआ आरिफ

गुजरात पुलिस जब आरिफ को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो घरवालों ने कहा कि वो एक शादी में गया है और वहीं से कहीं चला गया है। इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरिफ को सोमवार रात पाली से गिरफ्तार किया गया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)