Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates: राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद बोले PM-आज पूरा भारत हुआ राममय

  • Follow Newsd Hindi On  
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण बनने का बरसों पुराना इंतजार आज खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज भूमि पूजन के बाद राममंदिर की आधारशिला रख दी है। आज दोपहर पीएम के हाथों श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन के साथ ही औपचारिक रूप से मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ हो जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी पीएम के इस कार्यक्रम की पुष्टि पहले ही कर दी थी। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास समेत तमाम हस्तियां भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान रामनगरी में मौजूद रहें।


प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या को बड़ी तैयारियों के साथ सजाया गया है। मोदी के गुजरने वाले रास्तों पर भी सजावट की गई है। यहां की दीवारों पर रामायण कालीन प्रसंगों की आकृति अलग ही शोभा बिखेर रही है। सड़कें साफ-सुथरी नजर आ रही हैं। सरयू तट के किनारे की सजावट सभी को आकर्षित कर रही है।

अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए भूमि पूजन से दो दिन पहले से ही धार्मिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। अयोध्या में हर जगह बैरीकेड लगा दिए गए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपील की है कि अयोध्या में बुधवार को होने वाले भूमि-पूजन समारोह में सिर्फ वही लोग आएं, जिन्हें आमंत्रित किया गया है।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से सीमित मात्रा में लोग ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बन पाएंगे। ऐसे में भक्तों के लिए भी भूमि पूजन को लेकर खास इंतजाम किए गए है। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहे भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे। डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर भूमि पूजन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।


Live Blog

2:33PM 05 Aug, 20
पीएम दिल्ली के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम साकेत स्थित हैलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ पहुंचेंगे। फिर वहां से वो वायुसेना के विमान के जरिए राजधानी दिल्ली के लिए निकलेंगे। उनको निश्चित तौर पर इस बात का संतोष होगा कि सब कुछ निर्विघ्न और तय शुभ मुहूर्त के अंतर्गत हो गया। 

2:23PM 05 Aug, 20
राममंदिर के निर्माण राष्ट्र को जोडऩे का उपक्रम: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि राममंदिर के निर्माण की ये प्रक्रिया, राष्ट्र को जोडऩे का उपक्रम है। ये महोत्सव विश्वास को विद्यमान से जोड़ने का है और नर को नारायण से जोड़ने का है। ये लोक को आस्था से जोड़ने का और वर्तमान को अतीत से जोड़ने का रंगोत्सव है वहीं स्वयं को संस्कार से जोड़ने का ये उत्सव है।

2:22PM 05 Aug, 20
राम हम सभी के लिए प्रेरणा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि श्रीराम का अद्भुत व्यक्तित्व, उनकी वीरता, उदारता, सत्यनिष्ठा, निर्भीकता, धैर्य, दृढ़ता और उनकी दार्शनिक दृष्टि युगों-युगों तक हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। आज भी भारत के बाहर दर्जनों ऐसे देश हैं जहां, वहां की भाषा में रामकथा प्रचलित है। मुझे पूरा विश्वास है कि आज इन देशों में भी करोड़ों लोगों को राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने से बहुत सुखद अनुभूति हो रही होगी। आखिर राम सबके हैं, सब में हैं। तुलसी के राम सगुण राम हैं, तो नानक और कबीर के राम निर्गुण राम हैं।

2:13PM 05 Aug, 20
पीएम ने कहा-राम तो सबके हैं, राम तो सबमें हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'विश्व की सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या इंडोनेशिया में है। वहां भी रामायण के कई रूप देखने को मिलते हैं। वहां भी राम आराध्य के रूप में पूजे जाते हैं। दुनिया के न जाने कितने छोर हैं, जहां की आस्था में और न जाने कितने रूपों में राम को लोग आराध्य मानते हैं। अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि पूरी मानवता को प्रेरणा देता रहेगा,क्योंकि राम तो सबके हैं, राम तो सबमें हैं।'

2:11PM 05 Aug, 20
पीएम ने अपने संबोधन में कहा इतिहास फिर से खुद को दोहरा रहा है

प्रधानमंत्री ने कहा- 'इस मंदिर के साथ सिर्फ नया इतिहास ही नहीं रचा जा रहा, बल्कि इतिहास खुद को फिर से दोहरा भी रहा है। जैसे पत्थरों पर श्रीराम लिखकर रामसेतु बनाया गया, वैसे ही घर-घर से,गांव-गांव से श्रद्धापूर्वक पूजी शिलाएं, यहां ऊर्जा का स्रोत बन गई हैं और देशभर के धामों और मंदिरों से लाई गई मिट्टी और नदियों का जल, वहां के लोगों,वहां की संस्कृति और वहां की भावनाएं, आज यहां की शक्ति बन गई हैं।'

2:09PM 05 Aug, 20
पीएम ने मंदिर को बताया राष्ट्रीय भावना का प्रतीक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा। हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ों लोगों की सामूहिक शक्ति का भी प्रतीक भी बनेगा।

1:54PM 05 Aug, 20
पीएम ने कहा-राम हमारे मन में बसें हैं

PM ने कहा- 'आप भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए. इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन इसके बावजूद राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं।'

1:45PM 05 Aug, 20
भूमि पूजन में बुलाए जाने पर पीएम ने खुद को बताया सौभाग्यशाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है मुझे ट्रस्ट ने ऐतिहासिक पल के लिए आमंत्रित किया। यहां मेरा आना स्वभाविक था, क्योंकि आज इतिहास रचा जा रहा है। आज पूरा भारत राममय है, हर मन दीपमय है। पीएम ने कहा कि राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम...सदियों का इंतजार समाप्त हो रहा है।

1:37PM 05 Aug, 20
सीएम योगी ने पीएम को भेंट की श्री राम की प्रतिमा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम को कर्नाटक से भेजी गई लकड़ी की श्री राम की प्रतिमा भेंट की।

1:37PM 05 Aug, 20
पीएम ने राममंदिर का पोस्टल स्टैंप किया जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले राम मंदिर का पोस्टल स्टैंप जारी किया।

1:36PM 05 Aug, 20
पीएम मोदी ने शिलापट्टिका का अनावरण किया

पीएम मोदी ने उस शिलापट्टिका का अनावरण किया जिस पर लिखा हुआ है कि मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से हुआ।

1:27PM 05 Aug, 20
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले पूरे देश में खुशी का माहौल

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज का दिन इतना बड़ा दिन है कि सारे देश में खुशी का माहौल है। इस आनंद में एक प्रण है, एक उत्साह है लेकिन लोगों के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है।

1:18PM 05 Aug, 20
योगी ने राममंदिर भूमि पूजन को बताया ऐतिहासिक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और इसके लिए हमारे देश ने 500 सालों का संघर्ष देखा। आज उस संघर्ष को याद करते हुए हम उनको नमन करते हैं जिन्होंने इस दिन के लिए अपना बलिदान दिया।

1:13PM 05 Aug, 20
सीएम योगी मंदिर निर्माण के लिए आए लोगों को कर रहे हैं संबोधित

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर निर्माण के लिए आए लोगों को संबोधित कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि 135 करोड़ भारतवासियों और पूरी दुनिया में सनातन धर्म के प्रति शुभेच्छा का भाव रखने वालों की भावनाओं को पूरा करने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

12:55PM 05 Aug, 20
पूरा हुआ भूमि पूजन

भूमि पूजन का कार्यक्रम अब पूरा हो चुका है। इस पूजा को पूरे विधिवत तरीके से संपन्न किया गया और पंडितों को इस भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी की तरफ से दक्षिणा दी गई है।

12:53PM 05 Aug, 20
पीएम ने रखीं मंदिर की आधारशिला

पीएम मोदी ने भूमि पूजन करने के बाद शुभ मुहुर्त में मंदिर की नींव रखीं।

12:40PM 05 Aug, 20
कुछ ही देर में होगा मंदिर का शिलान्यास

राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न मंत्रोच्चार का उच्चारण किया जा रहा है। मंदिर के शिलान्यास का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 44 मिनट का है।

12:32PM 05 Aug, 20
राम जन्मभूमि पूजन जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय राम जन्मभूमि पूजन कर रहे हैं। पंडित और मुख्य यजमान इस समय मंदिर निर्माण से पहले समस्त भगवान के आह्वान के मंत्र पढ़ रहे हैं।

12:17PM 05 Aug, 20
भूमि पूजन हुआ शुरू

भूमि पूजन हुआ शुरू, पीएम कर रहे हैं पूजा

12:04PM 05 Aug, 20
थोड़ी देर में शुरू होगा भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में पीएम रामलला की पूजा करेंगे। जिसके बाद भूमि पूजन शुरू होगा।

12:02PM 05 Aug, 20
गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के हनुमानगढ़ी में पूजा करने का एक वीडियो किया शेयर

गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के हनुमानगढ़ी में पूजा करने का एक वीडियो शेयर किया है। अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. लिहाजा वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं।

11:57AM 05 Aug, 20
पीएम ने पहना मुकुट

पीएम मोदी को हनुमान गढ़ी मंदिर में पहनाया गया चांदी का मुकुट।

11:47AM 05 Aug, 20
हनुमान गढ़ी में पीएम ने टेका मत्था

पीएम 10 मिनट तक हनुमान जी की पूजा करेंगे और इसके बाद वो राम जन्मभूमि जाएंगे जहां सभी उनका शिलान्यास कार्यक्रम के लिए इंतजार कर रहे हैं।

11:40AM 05 Aug, 20
पीएम ने सरयू के किए दर्शन

अयोध्या में साकेत डिग्री कॉलेज में बने हैलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री ने अपने हेलिकॉप्टर से राम की पैड़ी और सरयू का भी दर्शन किया और हेलिकॉप्टर से अयोध्या का एक चक्कर भी लगाया।

11:38AM 05 Aug, 20
भूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यहां से हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे पीएम मोदी।

11:09AM 05 Aug, 20
पीएम मोदी के इंतजार में योगगुरू बाबा रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरी, चिदानंद महाराज और अन्य साधु-संत

योगगुरू बाबा रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरी, चिदानंद महाराज और अन्य साधु-संत इस समय राम जन्मभूमि निर्माण स्थल पर पहुंच चुके हैं और सभी को बस अब पीएम मोदी का इंतजार है।

10:26AM 05 Aug, 20
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को राम मंदिर के भूमि पूजन की शुभकामनाएं दी हैं

केजरीवाल ने ट्वीटर पर लिखा, 'भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले. भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे।' 

10:23AM 05 Aug, 20
रावण के मंदिर में मनेगा राम मंदिर के भूमिपूजन का उत्सव

रावण मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने कहा, "हम अयोध्या में 'भूमि पूजन' समारोह संपन्न होने के बाद मिठाई भी वितरित करेंगे।"उन्होंने आगे कहा, "यदि रावण नहीं होता, तो कोई राम नहीं होता और भगवान राम ने अवतार न लिया होता तो किसी को भी रावण के बारे में कुछ पता नहीं चलता। ये दोनों अस्तित्व एक तरह से आपस में जुड़े हुए हैं।"

9:40AM 05 Aug, 20
अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम

भूमि पूजन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ ही देर में पीएम अयोध्या पहुंच जाएंगे।

9:26AM 05 Aug, 20
आधारशिला रखने के लिए केवल 32 सेंकेंड का होगा शुभ मुहूर्त

रामजन्म भूमि की नींव का शुभ मुहूर्त केवल 32 सेंकेंड का है। इस दौरान काशी और अयोध्या के 21 पुजारी पूजा संपन्न काराएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)