Ayodhya Verdict: शिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े की विवादित जमीन पर याचिका खारिज

  • Follow Newsd Hindi On  
निर्भया केस: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अक्षय की रिव्यू पिटिशन, नहीं रद्द होगी निर्भया के दोषियों की फांसी

Ayodhya Verdict: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाना शुरू कर दिया है। 5 सदस्यीय संविधान पीठ सुबह 10:30 बजे से अपना फैसला पढ़ना शुरू किया। इस बेहद संवेदनशील मामले को देखते हुए देशभर में पुलिस अलर्ट पर है।

शिया वक्फ बोर्ड की विशेष याचिका खारिज


चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हम शिया वक्फ बोर्ड की विशेष याचिका को खारिज करते हैं। शिया वक्फ बोर्ड ने 1946 में फैजाबाद कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। अदालत ने कहा कि बाबरी मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई थी। रंजन गोगोई ने कहा कि अदालत के लिए धर्मशास्त्र के क्षेत्र में जाना सही नहीं होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि अखाड़े का दावा लिमिटेशन से बाहर है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)