अयोध्या मामला : फैसला आने में कुछ ही समय बाकी

  • Follow Newsd Hindi On  

अयोध्या, 9 नवंबर (आईएएनएस)| अयोध्या मामले पर फैसले को देखते हुए क्षेत्र में पूरी तरह से नाकाबंदी कर दी गई है। वहीं मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है, साथ ही शहर में शनिवार को मीडियाकर्मियों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। अयोध्या मामले पर फैसला जल्द आने वाला है। ऐसे में अयोध्या में प्रवेश के सभी रास्ते प्रतिबंधित कर दिए गए हैं और ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया है।

फैजाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा, “अयोध्या शहर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।”


उन्होंने आगे कहा, “हमने रिपोर्टिग के लिए सरयू नदी के पश्चिमी तट ‘राम की पैड़ी’ पर अनुमति दी है। मीडिया बहस को भी अनुमति नहीं दी गई है।”

वहीं अयोध्या में मुस्लिम समुदाय ने शनिवार को ‘बारावफात’ के जुलूस के अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)