अयोध्या पर फैसले के वक्त दिल्ली में होंगे आरएसएस प्रमुख (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| दशकों से चले आ रहे अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाने के पहले स्थिति पर निगरानी रखने के लिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद रहेंगे। आरएसएस के सूत्रों के अनुसार, मोहन भागवत सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जनता द्वारा स्वीकार करने को लेकर देश को संबोधित भी कर सकते हैं।

साल 1949 से लंबित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर अदालत के आसन्न फैसले पर विचार करने के लिए संघ के शीर्ष नेता बीते 10 दिनों से दिल्ली में ‘उदासीन आश्रम’ शिविर का आयोजन कर रहे हैं।


देशभर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए संघ के शीर्ष नेताओं ने कई बैठकों का आयोजन भी किया है।

सूत्रों ने बताया कि आरएसएस के सरसंघचालक कृष्ण गोपाल भी मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ परिस्थिति को लेकर बैठक कर रहे हैं।

संघ के सदस्य मुस्लिम संगठनों के अधिकारियों के साथ फैसले के बाद सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए भी बैठकें कर रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)