बाबरी विध्वंस को साबित करने में सीबीआई की विफलता शर्मनाक : स्टालिन

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में षड्यंत्र साबित करने में विफल रही और यह कानून के लिए झटका है।

स्टालिन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मस्जिद का पूरा ढांचा सोच समझकर ढहाया गया था।


उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, अगर सीबीआई बाबरी मस्जिद को गिराने में आपराधिक इरादे को साबित नहीं कर पाई है, तो यह देश के शासन के लिए शर्म की बात है।

उन्होंने यह भी कहा कि बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में सीबीआई ठीक तरीके से काम करने में विफल रही और वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के “पिंजरे का तोता बनकर रह गई है।

–आईएएनएस


एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)