बालोन डी ओर में मेसी का 5वें स्थान पर होना बेतुका : एर्नेस्टो

  • Follow Newsd Hindi On  

बार्सिलोना, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्पेनिश लीग क्लब बार्सिलोना के मुख्य कोच एर्नेस्टो वालवेर्दे का कहना है कि स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का बालोन डी ओर की सूची में पांचवें स्थान पर होना बेतुकी सी बात है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रियल मेड्रिड के मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने सबसे पहले स्थान पर रहते हुए बालोन डी ओर पुरस्कार जीता और इस सूची में अर्जेटीना के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मेसी को पांचवां स्थान हासिल हुआ।

मेसी पांच बार बालोन डी ओर पुरस्कार जीत चुके हैं। ऐसे में उनके सूची में शीर्ष-3 खिलाड़ियों में शामिल न होने पर हैरानी जताते हुए कोच एर्नेस्टो ने कहा, “हम मोड्रिक को बोलानो डी ओर खिताब जीतने की बधाई देते हैं लेकिन इस सूची में मेसी का पांचवें स्थान पर होना बेतुकी सी बात है। मैं पुरस्कार की असंगतताओं पर चर्चा नहीं कर पाऊंगा।”


बालोन डी ओर पुरस्कार के लिए 180 पत्रकार वोट करते हैं और ये पुरस्कार हर साल फ्रांस फुटबाल की ओर से वोटिंग सूची में प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)