बालोटेली ने नस्लीय टिप्पणी करने वालों की आलोचना की

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम (इटली), 5 नवंबर (आईएएनएस)| इटली के क्लब ब्रेसकिया के स्टार स्ट्राइकर मारियो बालोटेली ने नस्लीय टिप्पणी करने वाले फैन्स को छोटी सोच वाला इंसान बताते हुए उनकी आलोचना की। बीबीसी के अनुसार, रविवार को हेलास वेरोना के खिलाफ हुए मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद वेरोना के प्रशंसकों ने बालोटेली के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की। बालोटेली को टिप्पणी सुनने के बाद गुस्सा आ गया और वह गेंद को मैदान से बाहर फेंककर पिच से बाहर जाने लगे। हालांकि, रेफरी और मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने उन्हें रोक लिया।े

इस घटना के बाद बालोटेली ने कहा, “इसका फुटबाल से कुछ लेना देना नहीं है। आप उन सामाजिक और ऐतिहासिक परिस्थितियों में शामिल हो रहे हैं जो आप से बड़ी है। आप बहुत ही छोटी सोच वाले लोग हैं।”


मैच के दौरान हुई इस घटना के बाद बालोटेली को फुटबाल जगत का समर्थन भी मिला है। इटली के क्लब फियोरेंटीन से खेलने वाले केविन प्रिंस बोटेंग ने बालोटेली का समर्थन करते हुए कहा कि नस्लभेद के खिलाफ फुटबाल की लड़ाई में कोई बदलाव नहीं आया है।

बालोटेली इंग्लिश क्लब लिवरपूल के लिए भी खेल चुके हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)