बांग्लादेश : 30 मार्च से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 28 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की सरकार ने 30 मार्च से देश के सभी विद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोलने की घोषणा की है।

देश की शिक्षा मंत्री दीपू मोनी ने एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद शनिवार रात इसकी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थी पहले चरणबद्ध तरीके से कक्षाओं में शामिल होंगे।


सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत बाद में की जाएगी।

पिछले हफ्ते मोनी ने 24 मई से विश्वविद्यालयों के खुलने की घोषणा की थी।

देश में कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को रोकने के मद्देनजर सरकार द्वारा पिछले साल 17 मार्च को शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया था।


इन पर लगाए गए प्रतिबंध की अवधि को बार-बार बढ़ाया गया। हाल के समय से 14 से 28 फरवरी तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया था।

–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)