बांग्लादेश में छापे के दौरान 2 आतंकी मारे गए

  • Follow Newsd Hindi On  

 ढाका, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| बांग्लादेश में सुरक्षा बलों के छापे के दौरान दो संदिग्ध इस्लामी आंतकी मारे गए। यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी।

 रैपिड एक्शन बटालियन कमांडर के लेफ्टिनेंट कर्नल आशिक बिल्लाह ने समाचार एजेंसी ‘एफे’ को बताया कि मोहम्मदपुर इलाके में तड़के छापेमारी के दौरान संदिग्ध इस्लामी आतंकियों ने धमाका कर खुद जान दे दी।


उन्होंने कहा, “जानकारी मिलने पर हम रात में जांच करने गए थे। हमने जैसे ही घर का दरवाजा खटखटाया, बगल के घर से किसी ने हमारे ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी।”

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और करीब एक घंटे तक गोलीबारी जारी रही।

बिल्लाह ने कहा, “सुबह की नमाज के समय सूर्योदय के 45-60 मिनट पहले आतंकियों ने कुछ ग्रेनेड और कम तीव्रता वाले हथगोले हमारे ऊपर फेंके।”


उन्होंने बताया “सुबह करीब पांच बजे एक बड़ा धमाका हुआ। हम सुबह होने और अपनी कमांडो टीम, बम निरोधक दस्ता व अग्निशमन दस्ता के आने का इंतजार कर रहे थे।”

उन्होंने कहा, “ड्रोन सर्विलांस से हमने देखा कि घर के भीतर कोई व्यक्ति जिंदा नहीं था। हमारे कमांडो ने घर की तलाशी ली तो दो शव पड़े थे जिनके चीथड़े उड़ चुके थे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)