बांग्लादेश में एक दिन में कोविड के 1,275 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 28 सितंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,275 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 359,148 हो गई है। सोमवार को बांग्लादेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

देश में पिछले 24 घंटों में 32 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 5,161 तक पहुंच गई है।


बांग्लादेश में 1,714 मरीज इस बीमारी से एक दिन में ठीक हुए जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 270,491 हो गई है।

बांग्लादेश में एक दिन में 10,685 नमूनों की जांच की गई। पॉजिटिविटी रेट 11.93 फीसदी है।

आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश में रिकवरी रेट 75.31 फीसदी है और मृत्यु दर 1.44 फीसदी है।


–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)