बांग्लादेश में रोहिंग्या की नई आबादी का आंकड़ा सही : अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका , 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश सरकार के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि देश में इस वक्त रह रहे लगभग 850,000 रोहिंग्या शरणार्थियों का नवीनतम आंकड़ा सटीक है, न कि दो साल पहले जारी प्रारंभिक गणना, जिनमें यह संख्या 950,000 बताई गई थी।

सरकार के शरणार्थी, राहत और प्रत्यावर्तन के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद शम्सू डौजा ने शुक्रवार को प्रकाशित हुए बीडीन्यूज24 के को दिए एक साक्षात्कार यह टिप्पणी की।


उन्होंने कहा, “सबसे पहले तो रोहिंग्या शरणार्थियों की एक बड़ी संख्या साथ में यहां पहुंची थी। हमने अपने अधिकारियों संग इसकी एक गणना की। इंटर सेक्टर कोऑर्डिनेशन ग्रुप (आईएससीजी) ने आबादी की गतिविधि पर नजर रखी और हमारे पासपोर्ट विभाग ने भी एक सर्वेक्षण किया व नतीजे में सामने आई संख्या को नोट कर रखा। पिछले आंकड़ों में कुछ विसंगतियां थीं। नतीजतन, विदेश मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने हाल ही में एक संयुक्त सत्यापन प्रक्रिया शुरू की है। इस कदम से वास्तविक जानकारी सामने आई है।”

–आईएएनएस

एएसएन/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)