बांग्लादेश मना रहा है 47वां विजय दिवस

  • Follow Newsd Hindi On  

 ढाका, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| बांग्लादेश रविवार को अपना 47वां विजय दिवस मना रहा है। 16 दिसम्बर को ही पाकिस्तान सेना ने आत्मसमर्पण किया और और एक नए राष्ट्र के रूप में बांग्लादेश का उदय हुआ था।

  इसी की याद में विजय दिवस मनाया जाता है। शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान को 16 दिसंबर 1971 को आजादी मिली और बांग्लादेश का उदय हुआ।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिन के कार्यक्रम की शुरुआत 31 बंदूकों की सलामी से हुई और राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में सवर में राष्ट्रीय स्मारक में राष्ट्रपति अब्दुल हामिद व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूरे देश में राष्ट्रीय झंडा सभी सरकारी, निजी इमारतों के ऊपर फहराया गया, सार्वजनिक जगहों को रोशनी से सजाया गया व सड़कों को झंडों से सजाया गया था।

हालांकि, इस साल ढाका में परेड नहीं हुई क्योंकि 30 दिसंबर को राष्ट्रीय चुनाव निर्धारित हैं।


बांग्लादेश में विजय दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहता है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)