बांग्लादेश : PM शेख हसीना की आलोचना करने पर फीफा अधिकारी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
बांग्लादेश : PM शेख हसीना की आलोचना करने पर फीफा अधिकारी गिरफ्तार

ढाका | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की आलोचना करने के कारण विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा के एक अधिकारी को यहां गिरफ्तार कर लिया गया है। बीबीसी के अनुसार, फीफा परिषद की एक सदस्य महफूजा अख्तर करोन ने कहा था कि हसीना ने देश में फुटबाल को नजरअंदाज किया है जो उनकी गिरफ्तारी का कारण बना।

करोन के खिलाफ स्थानीय खेल अधिकारी यह कहते हुए मानहानी का मुकदमा भी दर्ज किया गया कि उन्होंने पूरे देश को शर्मसार किया है।


वकील ने कहा कि शनिवार को करोन की जमानत की अर्जी को ठुकरा दिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।

लियाकत हुसैन ने कहा, “हमने जमानत की मांग की जिसके बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया, लेकिन हमारी प्राथनाएं नहीं सुनी गई।”

हसीना की सरकार पर विभिन्न मानवाधिकार समूहों ने कड़े कानून के जरिए देश में जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है।


करोन ने एक टीवी शो के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री क्रिकेट के लिए पागल बांग्लादेश में फुटबाल को नजरअंदाज कर रही हैं। इसके कारण उनपर मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा था कि “प्रधानमंत्री फुटबाल और क्रिकेट को लेकर दोहरा रवैया अपनाती हैं। वह अपने निजी स्वार्थ के लिए क्रिकेट को इनाम देती है और फुटबाल को नजरअंदाज करती हैं।”

हसीना ने अभी तक इस मुद्दे पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है।


बांग्लादेश : चुनाव में अवामी लीग की एकतरफा जीत, विपक्ष की दोबारा मतदान की मांग

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)