बांग्लादेशी नौसेना के विशेष बल की चीनी कंपनी संग आतंकवाद रोधी कवायद

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 जून (आईएएनएस)| बांग्लादेश में काम करने वाली चीनी कंपनियों की आपातकालीन हिंसक हमलों को संभालने की क्षमता बढ़ाने के लिए बांग्लादेश सरकार की अनुमति के बाद बांग्लादेश की नौसेना के विशेष बल ने चटगांव पनडुब्बी सुरंग परियोजना विभाग के साथ 25 और 26 जून को संयुक्त आतंकवाद विरोधी कवायद आयोजित की। कवायद में कुल तीन भाग शामिल हैं। पहला विस्फोटक पदार्थो का विध्वंस, दूसरा बंधकों का बचाव और तीसरा सशस्त्र हेलीकॉप्टर से कर्मियों का निकासी कार्य।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की नौसेना के विशेष बल के कुल 50 सदस्य और चटगांव पनडुब्बी सुरंग परियोजना विभाग के लगभग 50 कर्मचारियों ने इस कवायद में हिस्सा लिया।


(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)