बांग्लादेशी युवकों को उनके देश नहीं भेज पा रही त्रिपुरा पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  

अगरतला, 4 जनवरी (आईएएनएस)| त्रिपुरा पुलिस भारतीय सीमा में घुसे तीन बांग्लादेशियों को वापस उनके देश में नहीं भेज पाने पर एक विकट स्थिति में फंस गई है। क्योंकि जब पुलिस ने तीनों बांग्लादेशियों को वापस भेजना चाहा तो बांग्ला सीमा गार्ड ने उन्हें लेने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा के खोवाई जिले से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में चार जून को तीन बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया गया था। एक स्थानीय अदालत ने उन्हें दोषी पाया और छह महीने की जेल की सजा सुनाई।
 

खोवाई जिला पुलिस अधिकारी के अनुसार, चार दिसंबर 2019 को जेल की अवधि पूरी होने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से पुलिस ने तीनों जोसेफ मिया, इमरान मिया और जाहिद मिया को वापस भेजने की कोशिश की, मगर बांग्लादेश के सीमा प्रहरियों ने उन्हें वापस लेने से इनकार कर दिया।


अब पिछले एक महीने से पुलिस को उनके लिए चंपाहौर पुलिस स्टेशन में भोजन और ठहरने की व्यवस्था करनी पड़ रही है। इसके साथ ही उनकी देखभाल के लिए दो पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

पुलिस ने इस मुद्दे को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के सामने भी उठाया है। वहीं पुलिस को इस मामले में राज्य सरकार के निर्देश का भी इंतजार है।

त्रिपुरा तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा हुआ है और इसके साथ 856 किलोमीटर की सीमा साझा करता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)