बारामूला हिंसा में घायल युवक की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 16 मई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में इसी सप्ताह सुरक्षा बलों से हुए संघर्ष में घायल हुए 23 वर्षीय युवक की गुरुवार को यहां अस्पताल में मौत हो गई।

श्रीनगर स्थित सुपर स्पेशिएलिटी शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) के डॉक्टरों ने कहा कि घायलावस्था में यहां भर्ती हुए अरशद अहमद दार (23) की गुरुवार को मौत हो गई।


बारामूला जिले के पत्तन क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने जब सोमवार को श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था तो सुरक्षा बलों से संघर्ष के दौरान दार घायल हो गया था।

बांदोपोरा जिला में आठ मई को तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में घाटी में प्रदर्शन होने के बाद यह हिंसा फैली थी।

युवक की मौत के बाद प्रशासन ने गुरुवार को पत्तन तथा बारामूला और बांदीपोरा जिलों के कुछ अन्य क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)