बातचीत से राम मंदिर विवाद का समाधान : उप्र मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 4 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने शुक्रवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अवश्य होगा।

  उन्होंने कहा कि अगर सर्वोच्च न्यायालय में इस मसले पर विवाद का समाधान नहीं होता है तो हितधारकों के बीच आपसी बातचीत के माध्यम से इसका समाधान होना चाहिए।


कुंभ मेला 2019 को लेकर यहां प्रमोशन कार्यक्रम से इतर बातचीत में बघेल ने कहा, “राम मंदिर का निर्माण अवश्य होगा। अगर सर्वोच्च न्यायालय से समाधान निकलकर नहीं आता है तो बहुमत की राय और मसले के महत्व के आधार पर इसका समाधान किया जाना चाहिए। इस मसले का समाधान दो तरीकों से हो सकता है। मसले का समाधान या तो अदालत के आदेश के जरिए हो सकता है या आपसी बातचीत के जरिए।”

उन्होंने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व में कुछ महत्वपूर्ण मसलों पर रात को भी सुनवाई करके आदेश दिया है। यह मसला उन मसलों से ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे लोगों की भावना जुड़ी है।”

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अयोध्या टाइटल सूट में सुनवाई 10 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)