बायजू ने अमेरिकी कंपनी ओस्मो खरीदी

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 17 जनवरी (आईएएनएस)| ऑनलाइन ट्यूशन मुहैया करानेवाली प्लेटफार्म बायजू ने अमेरिका की लर्निग प्लेटफार्म ओस्मो का 12 करोड़ डॉलर (850 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण किया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा, “इस अधिग्रहण के बाद ओस्मो एक अलग ब्रांड के रूप में अपनी सेवाएं जारी रखेगी और बायजू कंपनी के फिजिकल-टू-डिजिटल प्रौद्योगिकी और सामग्री का लाभ उठाकर अपने वर्तमान पेशकश को उन्नत बना कर उसका विस्तार करेगी।”

कंपनी ने हालांकि इस अधिग्रहण की प्रकृति का खुलासा नहीं किया है।


बयान में कहा गया कि इस अधिग्रहण से बायजू की अंतर्राष्ट्रीय योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी।

ओस्मो एक खेल से भरपूर लर्निग सिस्टम है, जिसका लक्ष्य बच्चों के लिए स्वास्थ्यकारी स्क्रीन-टाइम अनुभव मुहैया कराना है।

कंपनी ने कहा, “ओस्मो के साथ समेकन से बायजू भी छोटे बच्चों के लिए एक विशिष्ट, कस्टमाइज्ड, आकर्षक और मजेदर सीखने का समाधान पेश करेगा।”


ओस्मो के मुख्य कार्यकारी प्रमोद शर्मा, के साथ उनकी मुख्य टीम अधिग्रहण के बाद भी कंपनी में बनी रहेगी।

बायजू के मुख्य कार्यकारी बायजू रवीन्द्रन ने एक बयान में कहा, “हमारा दृष्टिकोण सीखने को मजेदार बनाना और विभिन्न उम्र समूहों और भौगोलिक इलाकों के साथ जुड़ना है।”

उन्होंने कहा, “इस अधिग्रहण के साथ हम छोटे बच्चों के समूह (3 से 8 साल की उम्र) में अपना विस्तार कर रहे हैं।”

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य साल 2019 में अपने राजस्व को तीन गुणा बढ़ाकर 1,400 करोड़ रुपये करना है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)