दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: बाबरपुर विधानसभा सीट

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: बाबरपुर विधानसभा सीट

Babarpur Assembly seat, Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। बाबरपुर विधानसभा सीट (Babarpur Assembly Seat) इनमें से एक है। यह सीट उत्‍तर पूर्व दिल्‍ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2015) में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल राय ने बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और चार बार के विधायक नरेश गौर को पराजित किया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में बाबरपुर सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से गोपाल राय एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। वहीं, BJP ने नरेश गौर पर भरोसा जताया है। जबकि कांग्रेस ने अन्वीक्षा त्रिपाठी जैन को टिकट दिया है।


बाबरपुर विधानसभा सीट (Babarpur Assembly Constituency) का इतिहास

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCT of Delhi) का बाबरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Babarpur seat) दिल्‍ली की 70 सीटों में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखती है। अशोक नगर से कुछ ही दूरी पर बसा यह इलाका उत्‍तर में यमुना विहार से, पश्चिम में मौजपुर से, दक्षिण में सीलमपुर और पूर्व में छज्‍जूपुर से जुड़ा हुआ है। मेट्रो रेल से जुड़ा होने के कारण इस इलाके से उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा आसानी से पहुंचा जा सकता है।

बाबरपुर को 1993 में विधानसभा सीट घोषित किया गया था। उस चुनाव में यहां से भाजपा के नरेश गौर विधायक चुने गए थे। नरेश ने कांग्रेस के भोपाल सिंह को करारी शिकस्त दी थी। भाजपा के दिग्‍गज नेता नरेश गौर इस सीट से कुल 4 बार विधायक चुने गए। जबकि कांग्रेस को इस सीट पर सिर्फ एक बार ही जीत नसीब हुई। मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय यहां से विधायक हैं।

बाबरपुर विधानसभा सीट के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 192358 है, जिनमें पुरुष मतदाता 105238 और महिला मतदाता 87092 हैं। पिछले चुनाव में 66.99 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।


बाबरपुर विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

प्रत्याशी              पार्टी        प्राप्त वोट

गोपाल राय, आप – 76179
नरेश गौर, बीजेपी- 40908

हार का अंतर – 35271

बाबरपुर विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी

AAP – गोपाल राय
BJP – नरेश गौर
Congress – अन्वीक्षा त्रिपाठी जैन

मतदान की तारीख: 8 फरवरी

मतदान की तारीख: 11 फरवरी


दिल्ली: आप के सभी 70 उम्मीदवार घोषित, 15 विधायकों का टिकट कटा

Delhi Elections 2020: 57 सीटों पर BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)