कुश्ती के फाइनल में हारने से बबीता फोगाट की ममेरी बहन ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: दंगल गर्ल गीता व बबीता फोगाट (Babita Phogat) की बहन रितिका फोगाट (Ritika Phogat) ने खुदकुशी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रितिका ने कुश्ती मुकाबले (Wrestling match) में हार के बाद यह कदमत उठाया। बताया जा रहा है कि कुश्ती के फाइनल मुकाबले(Wrestling final) में हार के बाद रितिका (Ritika Phogat) ने बलाली गांव स्थित मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका कई वर्षों से महाबीर पहलवान के घर पर ही कुश्ती की प्रैक्टिस कर रही थी।

17 साल की रितिका अपने फूफा द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की गांव बलाली स्थित कुश्ती एकेडमी में प्रैक्टिस करती थी। रितिका ने पिछले दिनों भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस दौरान हुए फाइनल मुकाबले में रितिका एक अंक से हार गई थी।


हार के बाद से रितिका काफी सदमे में थी और 15 मार्च की रात करीब 11 बजे महाबीर फौगाट के गांव बलाली स्थित मकान के कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका पहलवान के ममेरे भाई हरविंद्र फौगाट ने बताया कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हारना बड़ी बात नहीं। पता नहीं रितिका ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)