Badla Review: सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर है अमिताभ और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’

  • Follow Newsd Hindi On  
Badla Review: सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर है अमिताभ और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ आज रिलीज हो गई है। बदला फिल्म सस्पेंस से भरपूर, तीन सवालों पर टिकी मर्डर मिस्ट्री है। फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। डायरेक्टर सुजॉय घोष की यह सस्पेंस थ्रिलर स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजिबल गेस्ट’ की ऑफिसियल रीमेक है। ‘द्रौपदी ने कहा है बदला हमेशा सही नहीं होता, मगर माफ करना भी हमेशा सही नहीं होता’, इसी डायलॉग के इर्दगिर्द घूमती है फिल्म ‘बदला’।

क्या है कहानी?

फिल्म में अमिताभ बच्चन बादल गुप्ता नाम के वकील का रोल निभा रहे हैं, जबकि तापसी पन्नू नैना सेठी नाम की लड़की के रोल में हैं जिसपर मर्डर का आरोप है। नैना सेठी जानी-मानी अवॉर्ड विनर बिज़नस वुमन है। वह अपने लीगल अडवाइज़र मानव कौल के जरिए जाने-माने वकील बादल गुप्ता को हायर करती है। बादल गुप्ता अपने 40 साल के करियर में एक भी केस नहीं हारे।


नैना को इंवेस्टिगेट करते हुए उन्हें पता चलता है कि नैना का अर्जुन टोनी ल्यूक से अफेयर था, हालांकि नैना उसे एक गलती मानती हैं और बादल को बताती है कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था और कत्ल में प्लानिंग से फंसाया गया है। वह सिर्फ अपने पति और बच्ची से प्यार करती हैं। पूछताछ और बातचीत के दौरान कहानी में रानी (अमृता सिंह ) और उसके पति जैसे दूसरे किरदारों की एंट्री होती है और कुछ ऐसे तथ्य सामने आते हैं, जो केस की सूरत को बदल कर रख देनेवाले हैं। क्या बादल अपने हर केस को जीतनेवाले ट्रैक रेकॉर्ड को कायम रख पाएगा? क्या वह नैना को निर्दोष साबित कर उसकी पारिवारिक और व्यावसायिक साख बचा पाएगा? यही फिल्म का सस्पेंस है।

फिल्म की कहानी मजबूत है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी और बोर नहीं करेगी। फिल्म में अमिताभ की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। वहीं, तापसी एक बार फिर खुद को साबित करने में सफल रहीं हैं। सिनेमेटोग्राफर अविक मुखोपाध्याय ने विषय के अनुरूप फिल्म के टोन को बनाए रखा है। जहां तक निर्देशन की बात है तो रीमेक करते हुए वह कहानी थोड़ी थियॉट्रिकल लगने लगती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले और ज्यादा कसा हुआ हो सकता था, इसके बावजूद फिल्म का सस्पेंस उत्सुकता बनाए रखता है। फिल्म दो किरदारों अर्थात तापसी और अमिताभ के नजरिए से है तो कई जगहों पर दोहराव नजर आता है, मगर फिल्म बोर नहीं करती। फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष ‘कहानी’ जैसी फिल्में कर चुके हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने अपना हुनर साबित किया।

ये दूसरी बार है जब अमिताभ और तापसी किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों फिल्म पिंक में नजर आए थे और उस फिल्म में भी अमिताभ वकील के रूप में और तापसी क्लाइंट के रूप में दिखी थीं। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। कुल मिलाकर अमिताभ बच्चन और तापसी की फिल्म ‘बदला’ लोगों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है।



अभिषेक ने अमिताभ के बॉलीवुड में 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)