Bahragora Election Result 2019 LIVE: बहरागोड़ा में समीर मोहंती जीत की ओर, बीजेपी के कुणाल षाड़ंगी बुरी तरह हारे

  • Follow Newsd Hindi On  
Bahragora Election Result 2019 LIVE: बहरागोड़ा में समीर मोहंती जीत की ओर, बीजेपी के कुणाल षाड़ंगी बुरी तरह हारे

Bahragora Jharkhand Election Result 2019: बहरागोड़ा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां के निवर्तमान विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अपनी सीट गवां दी है। भाजपा प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी को झामुमो के समीर मोहंती के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है। कुणाल षाड़ंगी को मात्र 13744 वोट ही मिल पाए। जबकि झामुमो के समीर मोहंती को 52033 मत मिले।

Bahragora Election Result 2019 LIVE: बहरागोड़ा में समीर मोहंती जीत की ओर, बीजेपी के कुणाल षाड़ंगी बुरी तरह हारे


बहरागोड़ा में भाजपा के कुणाल षाड़ंगी और झामुमो के समीर महंती दल बदलकर आमने-समाने हुए। भाजपा प्रत्‍याशी कुणाल षड़ंगी पिछली बार झामुमो से विधायक बने थे। कुणाल के पिता डॉ. दिनेश षड़ंगी भी बहरागोड़ा से विधायक थे। झाविमो व आजसू से विधायक का चुनाव लड़ चुके समीर महंती इस बार झामुमो के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में थे।

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा विधानसभा सीट से जेएमएम के प्रत्याशी कुणाल सारंगी ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 57973 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के दिनेशानंद गोस्वामी को 15355 मतों से हराया था। गोस्वामी को 42618 वोट मिले थे। 2009 में इस सीट पर जेएमएम के विद्युत वरण महतो ने बाजी मारी थी जबकि 2005 में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार सारंगी की जीत हुई थी।

Baharagora Assembly Seat Counting Result Date, बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर मतगणना और वोटों की गिनती के नतीजे: 23 दिसंबर 2019


Baharagora Constituency Seat Winner 2014, बहरागोड़ा विधानसभा सीट के 2014 के विजेता कैंडिडेट: कुणाल षाडंगी (जेएमएम)

Baharagora Assembly Seat Candidates List: बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट-

  • बारहा मुरमु(निर्दलीय)
  • कृष्ण चंद्र जना (आमरा बंगाली)
  • कुलविंदर सिंह (ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस)
  • कृतिबास मंडल (निर्दलीय)
  • समीर कुमार मोंहती (झारखंड मुक्ति मोर्चा)
  • सनंत कुमार महतो (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया)
  • कुणाल षाडंगी (बीजेपी)
  • हर मोहन महतो (झारखंड विकास मोर्चा, प्रजातांत्रिक)

Kolebira Result 2019 LIVE: कोलेबिरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्सल कोंगाड़ी 11 हजार मतों से जीते

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)