बैडमिंटन : भारत के लक्ष्य ने जीता डच ओपन का एकल खिताब (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 अल्मेरे (नीदरलैंड्स), 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां फाइनल मुकाबले में जापान के युसुकी ओनोदेरा को हराते हुए डच ओपन 2019 का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

 लक्ष्य ने इस बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 इवेंट के फाइनल में ओनोदेरा को 15-21,21-14, 21-15 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 3 मिनट चला।


दुनिया के 72 रैंक्ड खिलाड़ी लक्ष्य और 160वें रैंक्ड ओनोदेरा के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था।

इस जीत के साथ लक्ष्य के टॉप-50 में पहुंचने की उम्मीद है। लक्ष्य ने बीते महीने बेल्जिमय ओपन खिताब जीता था और फिर इसी साल वह पोलिश ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)