बैडमिंटन : बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर फाइनल्स का दूसरा ग्रुप मैच जीती सिंधु

  • Follow Newsd Hindi On  

ग्वांगझू (चीन), 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर फाइनल्स के अपने दूसरे ग्रुप मैच में वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग को हराकर दूसरी जीत दर्ज की। सिंधु ने महिला एकल के ग्रुप-ए मैच में यिंग को एक घंटे एक मिनट में 14-21, 21-16, 21-18 से मात दी। इस जीत के साथ ही सिंधु ने यिंग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-10 का कर लिया है।

भारतीय खिलाड़ी को इस वर्ष जून में मलेशिया ओपन में यिंग से हार का सामना करना पड़ा था और अब उसने उस हार का बदला भी चूकता कर लिया है।


ग्रुप-ए के तीसरे मैच में शुक्रवार को सिधु का सामना अमेरिका की बीवन झांग से होगा जिनके खिलाफ उनका 3-3 का करियर रिकॉर्ड है।

सिंधु ने इससे पहले बुधवार को अपने से उच्च वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची को सीधे सेटों में हराकर शानदार शुरुआत की थी। सिंधु ने 52 मिनट तक चले इस मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त यामागुची को 24-22, 21-15 से मात दी थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)