बैडमिंटन : चीन ओपन के फाइनल में पहुंचीं मारिन

  • Follow Newsd Hindi On  

चांगझोऊ, 21 सितंबर (आईएएनएस)| मौजूदा ओलम्पिक विजेता स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने शनिवार को चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। आठ महीने बाद वापसी कर रहीं मारिन ने सेमीफाइनल में जापान की सयाका ताकाहाशी को 72 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-13, 21-18 से मात दी।

मारिन ने चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया था। फाइनल में मारिन का सामना ताइवान की ताई जू यिंग के साथ होगा।


यिंग ने दूसरे सेमीफाइनल में चीन की चेन यूफेई को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 6-21, 21-13, 22-20 से हराया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)