बैडमिंटन : लिन डेन ने जीता मलेशिया ओपन

  • Follow Newsd Hindi On  

 कुआलालम्पुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| चीन के अनुभवी खिलाड़ी लिन डेन ने रविवार को यहां मलयेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन डेन ने फाइनल में हमवतन चेन लोंग को 78 मिनट तक चले मुकाबले में 9-21, 21-7, 21-11 से हराया।


महिला एकल के फाइनल में ताइवान की टॉप सीड ताई जु-यिंग ने जापान की अकाने यामागुची को 21-16, 21-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

पुरुष युगल में ली जुनहोई और ली युचेन की जोड़ी ने जापान की ताकेशी कामुरा और किगो सोनोडा की जोड़ी को 21-12, 21-17 से हराकर खिताब जीता।

मिश्रित युगल में झेंग सिवेइ और हुआंग याक्योंग ने और महिला युगल में चेन क्वांचेन और जिए याफिन ने खिताब जीता।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)