बैडमिंटन : सैयद मोदी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अश्विनी-सात्विक

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस)| भारत की अनुभवी मिश्रित युगल जोड़ी ने यहां जारी सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मिश्रित युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने गुरुवार को हमवतन शिवम शर्मा और पूर्विशा एस-राम की जोड़ी को मात दी।

इसके अलावा, बी. सुमित रेड्डी और पूजा दांडु की क्वालीफायर जोड़ी ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुमित और पूजा की जोड़ी ने भी हमवतन रोहन कपूर और कुहू गर्ग की जोड़ी को मात दी।


सात्विक और अश्विनी ने शिवम और पूर्विशा की जोड़ी को 12-21, 21-14, 21-15 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना इंडोनेशिया की रोनाल्ड और एनीसा सुफीका की जोड़ी से होगा।

सुमित और पूजा ने रोहन और कुहू की जोड़ी को 21-10, 17-21, 21-10 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत इंडोनेशिया की जोड़ी रिनोव रिवाल्डी और पिथा मेंतारी से होगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)