बैडमिंटन : सैयद मोदी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रणीत, सायना

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई प्रणीत और महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल ने यहां जारी सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सायना और प्रणीत ने गुरुवार को खेले गए अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों में जीत हासिल की।

महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में सायना ने हमवतन और क्वालीफायर खिलाड़ी अमोलिका सिंह सिसोदिया को सीधे गेमों में 21-14, 21-9 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया, जहां उनका सामना एक और हमवतन खिलाड़ी रितुपुर्णा दास से होगा।


इसके अलावा, साई उत्तेजिता राव ने भी क्वार्टर फाइनल में कदम रख लिया है। उन्होंने हमवतन रेशमा कार्तिक को 21-12, 21-15 से मात दी। उनका सामना अब क्वार्टर फाइनल में चीन की ली शुरेई से होगा।

पुरुष एकल वर्ग में इंडोनेशिया के शेसर हिरेन को सीधे गेमों में 21-12, 21-10 से मात देकर प्रणीत ने क्वार्टक फाइनल में कदम रखा है। अंतिम-8 में उनका सामना चीन के लु गुआंजु और शुभांकर दे के बीच के मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)