बैडमिंटन : सौरभ, सेन और जयराम कनाडा ओपन में जीते

  • Follow Newsd Hindi On  

 कैलगेरी (कनाडा), 3 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों सौरभ वर्मा, लक्ष्य सेन और अजय जयराम ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर कनाडा ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर-100 टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

 वर्ल्ड नंबर-46 सौरभ ने अपने पहले दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 298 कनाडा के एंटोनिया ली को 30 मिनट में 21-18, 21-13 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में सौरभ का सामना कनाडा के ही बी. आर. संकीर्थ से होगा।


विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन ने अपने पहले दौर के मुकाबले में इंग्लैंड के चुंग कार लुंग को मात्र 16 मिनट में ही 21-7, 21-8 से हरा दिया। दूसरे दौर में सेन का सामना चीन के वेंग होंग यांग से होगा।

एक अन्य मुकाबले में जयराम ने कनाडा के हुआंग गुओक्सिंग को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 21-15, 20-22, 21-15 से पराजित किया। जयराम ने 54 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया।

दूसरे दौर में जयराम के सामने पांचवीं सीड इंग्लैंड के राजीव ओसेफ की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ उनका 1-0 का रिकॉर्ड है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)