बैडमिंटन : सिंधु ने जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो (जापान), 25 जुलाई (आईएएनएस)| भारत की अग्रणी महिला बैमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने यहां जारी 750,000 डॉलर की इनामी राशि वाले जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पांचवी सीड सिंधु ने गुरुवार को दूसरे दौर के एक कड़े मुकाबले में एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जापान की आया ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से मात दी।

पहले गेम में सिंधु लय में नजर नहीं आई और शुरुआत से ही जापानी खिलाड़ी का पलड़ा भारी नजर आया। ओहोरी ने 21-12 से पहला गेम अपने नाम करके बड़े उलटफेर का संकेत दिया।


भारतीय खिलाड़ी हालांकि, दूसरे गेम में अपनी लय पकड़ने में कामयाब रही। सिंधु ने अपनी तेजी और लंबाई का शानदार उपयोग किया और 21-10 से दमदार जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में वापसी कर ली।

तीसरे सेट में ओहोरी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन सिंधु ने 8-4 की बढ़त बना ली। जापानी खिलाड़ी ने स्कोर 8-6 करते हुए वापसी करने का प्रयास किया। हालांकि, वह मैच में सिंधु के आसपास भी नहीं पहुंच पाई और 21-13 से हार गई।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच करीब एक घंटे तक चला।


इससे पहले, बी साई प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)