बैडमिंटन : थाईलैंड मास्टर्स की शुरुआत में ही भारतीय चुनौती समाप्त (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकॉक, 22 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का इस साल निराशाजनक प्रदर्शन थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी जारी रहा और कोई भी खिलाड़ी अपने पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सके। पुरुष एकल में जहां किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा और एचएस प्रणॉय पहले ही दौर में बाहर हो गए तो वहीं महिला एकल में भी सायना नेहवाल भी हार गई और उनकी हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

पांचवीं सीड श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसर हिरेन राउतावेटो के हाथों पहले ही दौर में 48 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 14-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी।


श्रीकांत को इस साल लगातार तीसरी बार किसी टूनार्मेंट के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो जाना पड़ा है। श्रीकांत इससे पहले, इंडोनेशिया मास्टर्स और मलेशिया मास्टर्स में भी पहले ही राउंड में हार गए थे।

समीर को मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ 16-21,15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

प्रणॉय को मलेशिया के लिएव डारेन के खिलाफ 68 मिनट में 17-21, 22-20, 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।


महिला एकल में सायना को डेनमार्क की लिने होजमार्क के हाथों 47 मिनट में 17-21, 22-20, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)