बैंकॉक में धमाका, 4 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकॉक, 2 अगस्त (आईएएनएस)| वर्तमान में 52वें आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कर रहे थाई राजधानी बैंकॉक में तीन अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं। थंग सॉन्ग होंग पुलिस स्टेशन के उप अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल सुबन अथिसेट ने एफे न्यूज को बताया, पहले के दो धमाके सुबह सात बजे के आसपास सरकारी कार्यालय परिसर के बिल्डिंग बी और चेंग वाटाना रोड पर स्थित रॉयल थाई सशस्त्र बल के मुख्यालय के पास हुए।

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस “अभी भी बमों के प्रकार की जांच कर रही है” और “किसी के घायल होने की खबर नहीं है।”


इसके ठीक एक घंटे बाद रामा 9 रोड पर एक और धमाका हुआ जिसमें दो महिलाएं घायल हो गई हैं।

पुलिस ने एफे न्यूज को बताया कि यह घर में निर्मित बम था और उनका ऐसा मानना है कि इसे पास के एक तकनीकि संस्थान के छात्रों ने लगाया था।

सुबह करीब 8.30 बजे दो और विस्फोट हुए – पहला धमाका व्यस्त कम्यूटर स्कायट्रेन स्टेशन चोंग नॉन्सी पर हुआ और दूसरा पास में स्थित एक पार्किं ग में हुआ, इसमें दो और लोग घायल हो गए।


अमेरिकी राज्य सचिव माइक पॉम्पिओ बैठक के मौके पर एक भाषण देना था जिसके ठीक पहले यह धमाका हुआ।

यहां पुलिस मुख्यालय में बम धमाके की धमकी के एक दिन बाद ही यह हादसा हुआ।

थाई सरकार ने एक बयान में कहा कि वे विस्फोट की जांच कर रहे हैं और जनता से न घबराने की अपील की है।

थाई प्रधानमंत्री प्रयुत चन-ओचा ने ट्विटर पर कहा, “आज की सुबह इन बम धमाकों के संदर्भ में मैं उनकी निंदा करना चाहूंगा जो इसके पीछे हैं, जिसने शांति भंग की और देश की छवि खराब की।

मैंने अधिकारियों को तुरंत सार्वजनिक सुरक्षा और जो इन घटनाओं से प्रभावित हुए हैं उनका ध्यान रखने का निर्देश दिया है।”

किसी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)