बैंकों और NBFC पर नजर रखने के लिए रिजर्व बैंक बनाएगा विशेष काडर

  • Follow Newsd Hindi On  
आरबीआई ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की, सस्ते होंगे होम व कार लोन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वाणिज्यिक बैंकों, शहरी सहकारी बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) पर निगरानी चुस्त करने के लिए एक विशेषीकृत निगरानी एवं नियामकीय कॉडर बनाने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय आरबीआई के बोर्ड की मंगलवार को चेन्नई में हुई बैठक में लिया गया।


बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक हालात, वैश्विक एवं घरेलू चुनौतियों तथा रिजर्व बैंक के विभिन्न क्षेत्र के कारोबार की समीक्षा की।

बैंक ने एक बयान में कहा है, “बोर्ड ने बढ़ती विविधता, जटिलता और भारतीय वित्तीय क्षेत्र के अंदर बढ़ते अंतरसंबंधों के संदर्भ में आरबीआई में निगरानी के मौजूदा ढाचे की भी समीक्षा की।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)