बैतूल में चाकलेट के रैपर में अफीम की तस्करी, 2 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

बैतूल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां अफीम की तस्करी चॉकलेट के रैपर में रखकर की जाती थी। पुलिस ने साढ़े पांच किलो से ज्यादा की अफीम बरामद की है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुलताई से परसोड़ी रोड पर एक सफेद रंग की इनोवा में चॉकलेट के रैपर में लपेटकर अफीम लाई जा रही है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोषी और अनुविभगीय अधिकारी पुलिस नितेश पटेल के नेतृत्व में एक इनोवा की तलाश ली गई तो उसमें सीट के नीचे चॉकलेट के रैपर में लपेटकर भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिला। इस इनोवा से तीन किलो अफीम मिली। इनोवा में मंग सिंह राजपुरोहित व चालक सुरेश पवार था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के अनुसार, आरोपी मगसिंह राजपुरोहित की मिष्ठान दुकान एवं गोडाउन मुलताई में तलाशी ली गई। गोडाउन से दो किलो 600 किग्रा अफीम मिली, साथ ही कैडबरी चाकलेट के खाली रैपर जब्त किए गए। इस प्रकार मुख्य अभियुक्त आरोपी मगसिंह से कब्जे से कुल पांच किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त करने में सफलता मिली है। इसकी अंतर्राष्टीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)